कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की समीक्षा बैठक ली
मोहला । छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 की वार्षिक कौशल विकास कार्ययोजना तैयार किए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई।
कलेक्टर ने वर्ष 2025-26 में संचालित कोर्सवार कौशल प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए जिले के विकासखंडवार सभी आईटीआई को उनके कोर्स अनुसार वीटीपी पंजीयन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को किसानों की रुचि के अनुसार उन्नत एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने कहा। साथ ही जिले के समस्त वीटीपी संस्थानों को युवाओं को रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। बैठक में वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना को पूर्ण करने हेतु कृषि, उद्यानिकी एवं आईटीआई विभाग को जनवरी माह से प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री जीआर मरकाम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।











.jpeg)

Leave A Comment