मुख्यमंत्री ने रायपुर से किया अटल परिसर का वर्चुअल लोकार्पण
महासमुंद तहसील कार्यालय के समीप अटल परिसर का हुआ लोकार्पण
-छत्तीसगढ़ राज्य श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की देन - सांसद रूपकुमारी चौधरी
महासमुंद / पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से वर्चुअल माध्यम से राज्य के नगरीय निकायों में बनाए गए अटल परिसर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वर्चुअल उद्बोधन में कहा कि अटल परिसर का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों और विकास दृष्टि से प्रेरित होकर किया गया है, ताकि उनके सुशासन, सेवा और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। इसके निर्माण से नगरीय निकायों में सार्वजनिक गतिविधियों के लिए एक सुव्यवस्थित, आधुनिक और बहुउद्देशीय सुविधा उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय कचहरी चौक स्थित अटल परिसर में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल,छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलखांत साहू,पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन सभी के लिए गौरव का क्षण है। राज्य निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी जी की दूरदर्शिता का परिणाम है। उनके अथक प्रयासों से ही देश आज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अटल जी का महासमुंद की धरती पर आगमन हुआ था और आज राज्य में जो विकास दिखाई दे रहा है, वह उन्हींl की देन है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के माध्यम से आवागमन को सुलभ बनाया गया, वहीं सभी को बेहतर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नदी जोड़ो योजना जैसे प्रयास किए गए। अटल जी ने बड़े विजन के साथ कार्य करते हुए तीन नवीन राज्यों का निर्माण किया।
विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का देश निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है। आने वाली पीढ़ी यह याद रखेगी कि राज्य निर्माण की सौगात अटल जी ने ही दी। वे देश को आगे बढ़ाने में सदैव अग्रणी रहे और पक्ष व विपक्ष—दोनों भूमिकाओं में रहते हुए राष्ट्र सेवा की मिसाल कायम की। उन्होंने कहा कि हम सभी को अटल जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में श्री संपत अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित रहा है। उन्हीं के आदर्शों से प्रेरित होकर निर्मित यह अटल परिसर समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी होगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज खुशी की बेला है, क्योंकि अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर अटल परिसर का लोकार्पण हो रहा है। भारत को विश्व में पहचान दिलाने वाले श्रद्धेय अटल जी को शत-शत नमन। उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान जैसे प्रेरणादायी नारों को हम सभी मिलकर चरितार्थ कर रहे हैं। नगर पालिका द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से टैक्स भुगतान की सुविधा शुरू की गई है, जिससे नागरिकों को डिजिटल सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर महासमुंद को विकास की दिशा में आगे ले जा रहे हैं।
इस अवसर पर श्री महेंद्र सिक्का, श्री आनंद साहू, श्री राहुल चंद्राकर, श्री महेंद्र जैन, श्री इंद्रजीत सिंह गोल्डी, श्री देवीचंद राठी, श्री अरविंद प्रहरे, श्री श्याम साहू, समय पार्षद गण,एसडीएम श्रीमती अक्षा गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात करने और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।











.jpeg)

Leave A Comment