विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में सुशासन दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल
- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के देश के विकास के लिए उनके अवदानों का स्मरण
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज अटल परिसर वर्धमान नगर राजनांदगांव में भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने अटल परिसर में भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा में पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने एक साथ 115 जगहों पर अटल परिसर का लोकार्पण किया है। यह निश्चित रूप से बहुत बड़ी बात है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव में सड़क बनाई गई है। उन्होंने पूरे देश को चारों तरफ से जोडऩे वाले कॉरिडोर का निर्माण किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के राजनैतिक जीवन के सफर एवं देश के विकास के लिए उनके अवदानों का स्मरण किया।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा बहुत शानदार अटल परिसर का निर्माण किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एक श्रेष्ठ राजनेता, एक अच्छे कवि, लेखक, संपादक, प्रवक्ता एवं वक्ता थे। देश के लिए उनके योगदान के कारण वे हमेशा याद किए जाते रहेंगे। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए स्मरणीय दिन है। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सचिन बघेल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल श्री योगेश दत्त मिश्रा, समाजसेवी श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री खूबचंद पारख, श्री संतोष अग्रवाल, श्री सौरभ कोठारी, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित थे।




.jpg)






.jpeg)

Leave A Comment