वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
बलौदाबाजार/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत नगर पंचायत लवन में किया गया। कार्यशाला में वीर बाल दिवस के वेबकास्ट का प्रसारण किया गया एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश वाचन को सभी प्रतिभागियों के द्वारा सुना गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, 7 बाल विकास परियोजना कार्यलयों, सखी वन स्टाप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बालक कल्याण समिति, चाईल्ड हेल्पलाईन कार्यालय, जिला महिला शसक्तिकरण केन्द्र मे उक्त वेबकास्ट का प्रसारण देखा गया।जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास के द्वारा वीर बाल दिवस के आयोजन के इतिहास और महत्व के बारे मे उपस्थित आगुंतको को अवगत कराया गया। जिला मिशन समन्वय प्रीति नवरत्न के द्वारा गुरू गोविंद सिंह के मुगल साम्राज्य का डटकर मुकाबला करने एवं अपने पुत्रो की आहूति दे देने की शौर्यपरक दृष्टांत के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश दास द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत शासन के द्वारा संचालित योजनाओं एवं वैधानिक निकायों के बारे में प्रतिभागियांे को अवगत कराया गया। वीर बाल दिवस के जिला स्तरीय कार्यशाला में आयु प्रवर्ग के अनुसार गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। वीर बाल दिवस थीम पर रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। तीनो प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार का वितरण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यशाला में बलौदाबाजार विकासखण्ड के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लवन परियोजना के समस्त पर्यवेक्षक, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड हेल्पलाईन एवं जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र के अधिकारी उपस्थित रहे।









.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment