ब्रेकिंग न्यूज़

 दामाखेड़ा में 23जनवरी से 1फरवरी तक होगा विशाल संत समागम मेला का आयोजन

-समारोह की तैयारी हेतु बैठक में  दिए गए जरुरी निर्देश
 बलौदाबाजार / कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा मे प्रतिवर्षानुसार सन्त समागम समारोह (माघ मेला )का आयोजन बसंत पंचमी से प्रारम्भ होग़ा। इस वर्ष 23 जनवरी 2026 से माघ पूर्णिमा 1फरवरी 2026 तक संपन्न होग़ा। पंथ श्री प्रकाशमुनि नाम साहब की अध्यक्षता एवं कलेक्टर दीपक सोनी की उपस्थिति में शुक्रवार को  सद्गुरु कबीर धर्मदास साहब वंशवली प्रतिनिधि सभा प्रांगण में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुईं। बैठक  में संत समागम समारोह क़ी तैयारी के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिए गए।
  पंथ श्री ने प्रकाशमुनि नाम साहब ने बताया कि इस वर्ष समारोह में 23 जनवरी2026  को नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहब का चादर तिलक समरोह भी होग़ा जिससे अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।सभी व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था हेतु बलों की संख्या बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि समरोह में प्रतिवर्ष जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलता है इस वर्ष भी सहयोग मिलेगा और सफल आयोजन सम्पन्न होग़ा।कलेक्टर श्री सोनी ने समारोह  की भव्यता अनुरूप सभी संबधित अधिकारियों  क़ो शत प्रतिशत तैयारी मेला प्रारंभ होने के तीन दिन पूर्व ही करने कहा।उन्होंने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण मेला स्थल में पेयजल हेतु 700 से ज्यादा स्टैंड पोस्ट की व्यवस्था,15 नग पावर पंप  एवं 2 से 3 स्पेयर में  पंप रखने कहा ताकि  ख़राब होने पर तत्काल बदला जा सके। इसके साथ ही 5-6 टैंकर की  भी व्यवस्था करने कहा। मेला क्षेत्र में नगर पालिका भाटापारा एवं सिमगा द्वारा 100  नग एलईडी लाइट लगाए जा
बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या समाधान हेतु जनरेटर की ब्यवस्था रहेगी।पुलिस विभग द्वारा सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।सम्पूर्ण मेला क्षेत्र  में सिविल ड्रेस में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। वाहन पार्किंग हेतु बेमेतरा रोड बिलासपुर रोड, रायपुर रोड में पर्याप्त व्यवस्था किया जाएगा। मुख्य कंट्रोल रूम के साथ ही पार्किंग के लिये भी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगेमेला में आने वाले श्रद्धालुओं को आस-पास के गांवों के स्कूल, सामुदायिक भवन और हाॅस्टलों में भी ठहराया जाएगा। साफ-सफाई की समुचित तैयारी रहेगी। सिमगा और भाटापारा नगरीय निकाय से सफाई कर्मचारी दिन-रात तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा एवं एम्बुलेंस मुहैया कराई जाएगी। मेला स्थल पर अस्थाई शौचालय अैार स्नानागार बनाया जाएगा। फायर ब्रिगेड भी तैनात रहेगी।
 बताया गया कि संत समागम समारोह में 23 जनवरी 2026को नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहब का चादर तिलक समारोह प्रातः 9बजे एवं संध्याकाल में गुलालोत्सव एवं नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहब का प्रगटोत्सव, 24 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक प्रतिदिन प्रातः काल में गुपाठ एवं संत महात्माओं द्वारा भजन किर्तन, सत्संग प्रवचन आदि, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिदिन वरिष्ठ कड़िहार संतो द्वारा अनुराग सागर पाठ, संध्या 4 बजे से प्रतिदिन संध्यापाठ तत्पश्चात् नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहब के दर्शन बंदगी एवं भजन कीर्तन होगा।28जनवरी 2026 से प्रतिदिन रात्रि कालीन सभा में पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब का दर्शन एवं आशीर्वचन प्राप्त होगा। 30जनवरी 2026, शाम 4.30 बजे सद्‌गुरु कबीर धर्मदास वंशावली मिशन की आमसभा होगी । 31जनवरी 2026  सुबह 10बजे से दोपहर 12 बजे तक आमिन माता महिला मंडल की आमसभा होगी।1 फरवरी 2026 प्रातः गुरु महिमा पाठ के उपरान्त वरिष्ठ कड़िहार द्वारा पुनोमहात्तम पाठ के माध्यम से पूर्णिमा व्रत के महत्व की कथा सुबह 12 बजे से दर्शन बंदगी एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम,संध्याकाल में संध्या पाठ के पश्चात सात्विक यज्ञ आनंदी चौका आरती का कार्यक्रम सम्पन्न होगा । 2फरवरी को सामूहिक दीक्षांत समारोह एवं 3 फरवरी 2026 को सामूहिक चलावा  चौकी आरती एवं आनंदी चौका आरती होगी।
 बैठक में पंथ प्रकश छोटे साहब डॉ भानुप्रताप साहब, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, एसडीएम अतुल शेट्टे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english