कलेक्टर जनदर्शन बना सहारा:. दिव्यांग ओमप्रकाश को मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल
बलौदाबाजार / कलेक्टर जनदर्शन से लोगों की समस्याओ का त्वरित समाधान होने से राहत मिल रही है। कलेक्टर दीपक सोनी ने दिब्यांग ओमप्रकाश की समस्या को संवेदनशीलता से लेते हुए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से ट्राईसिकल प्रदान किया। ट्राईसिकल मिलने से लवन के 40 वर्षीय ओमप्रकाश यादव के लिए अब राहें मुश्किल नहीं होंगी। पिता भरत यादव के कंधे का सहारा और अपनी शारीरिक अक्षमता की बेड़ियों को पीछे छोड़ते हुए ओमप्रकाश अब 'मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल' की रफ्तार से अपने काम स्वयं कर सकेंगे। कलेक्टर जनदर्शन में पहुँचे ओमप्रकाश की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाई। आवेदन के चंद दिनों के भीतर ही समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उन्हें बैटरी चलित ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। ओमप्रकाश ने बताया कि पहले उन्हें कहीं भी जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब वे आत्मनिर्भर महसूस कर रहे हैं।









.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment