जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने तीर्थ यात्री बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत जिले से 100 तीर्थयात्री हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए रवाना
मोहला ।मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत आज 26 दिसम्बर को मोहला एवं मानपुर विकासखण्ड के 100 तीर्थयात्रियों को जिला मुख्यालय से हरिद्वार एवं ऋषिकेश तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने सभी तीर्थयात्रियों को हल्दी.अक्षत का टीका लगाकर विशेष बस को हरी झंडी दिखाते हुए यात्रा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर तीर्थयात्रियों में विशेष उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली। वर्षों से तीर्थ दर्शन की अभिलाषा संजोए यात्रियों ने शासन की इस योजना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना उनके लिए एक सपने के साकार होने जैसा है। यात्रियों के चेहरों पर खुशी श्रद्धा और संतोष स्पष्ट रूप से झलक रहा था।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी तीर्थयात्री राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन द्वारा हरिद्वार एवं ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे। यात्रा की अवधि 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित है। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले से कुल 100 तीर्थयात्री इस यात्रा में शामिल हैं। इस ग्राम पंचायत मोहला सरपंच श्री गजेंद्र पिरामे अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग श्री अखिलेश तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने यात्रियों को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं।











.jpeg)

Leave A Comment