शत-प्रतिशत एएनसी पंजीयन एवं हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को करें चिन्हांकित– कलेक्टर
- गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, गर्भवती माताओं के पंजीयन, एएनसी, प्रसव, टीकाकरण की समीक्षा की
- स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
- कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग की ली संयुक्त समीक्षा बैठक
मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य, टीकाकरण, गर्भवती माताओं का पंजीयन, एमसी एवं संस्थागत प्रसव सहित सभी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभाग को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के लिए समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर शून्य करने के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत शत-प्रतिशत एएनसी पंजीयन एवं हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित करते हुए प्रसव के 15 दिवस पूर्व उन्हे सतत संपर्क करते हुए देखभाल पूर्ण टीकाकरण करना होगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाएं हमारे कार्य की प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी शिशु एवं मातृ मृत्यु न हो। कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु योजना की जानकारी ली। उन्होंने सभी स्कूलों के बच्चों का शत प्रतिशत स्वास्थ्य की जांच कराने कहा और इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जिले में कोई भी गर्भवती महिलाएं एवं कुपोषित बच्चे विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं से वंचित न रहे। गर्भवती महिलाओं का आंगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र में अनिवार्य रूप से पंजीयन होना चाहिए।
उन्होंने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मरीजों की पहचान होने पर उनका समुचित उपचार की बात कही। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, वय वंदन कार्ड आदि में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के छूटे आम नागरिकों को आयुष्मान वय वंदन योजना अंतर्गत शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को डायरी और पेन देकर किया सम्मानित किया।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में प्रगति के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं का संयुक्त रूप से जांच करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों में पोषण की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रतिदिन मॉनिटरिंग, महतारी वंदन योजना आदि विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा करते हुए पोषण स्वास्थ्य पर विशेष देते हुए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग से कहा कि दोनों विभाग आम जनता से सीधे जुड़े हैं। शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, सीएमएचओ श्री विजय खोबरागड़े सहित संबंधित विभाग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।











.jpg)

Leave A Comment