ब्रेकिंग न्यूज़

एचएनएलयू रायपुर करेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार विधि शिखर सम्मेलन का आयोजन

  -प्री-समिट कोलॉक्वियम की घोषणा

रायपुर । विश्व व्यापार संगठन (वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन—डब्ल्यूटीओ) की स्थापना के 30 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), रायपुर, अपने स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत स्थापित सेंटर फॉर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन एंड वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन स्टडीज़ के माध्यम से 2 से 4 अक्टूबर, 2026 तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार विधि शिखर सम्मेलन “डब्ल्यूटीओ@30 समिट” का आयोजन करेगा।
यह शिखर सम्मेलन वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन यंग ट्रेड लीडर्स प्रोग्राम तथा सेंटर फॉर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लॉ, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से, डब्ल्यूटीओ चेयर्स प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन यंग ट्रेड लीडर्स प्रोग्राम की प्रमुख आउटरीच पहल के रूप में परिकल्पित इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक व्यापार के प्रति जागरूकता को सुदृढ़ करना तथा छात्रों, युवा पेशेवरों, शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और प्रैक्टिशनर्स के लिए अकादमिक एवं व्यावसायिक अवसरों का विस्तार करना है।
मुख्य शिखर सम्मेलन से पूर्व, विश्वविद्यालय 6 फरवरी, 2026 को “वैश्विक व्यापार में करियर, डब्ल्यूटीओ की 30-वर्षीय विरासत और भविष्य की दिशाएँ” विषय पर एक दिवसीय प्री-समिट अंतरराष्ट्रीय कोलॉक्वियम का आयोजन करेगा। यह कोलॉक्वियम छात्रों, शोधार्थियों, शिक्षाविदों और व्यापार विशेषज्ञों के बीच अंतरराष्ट्रीय व्यापार विधि एवं नीति के क्षेत्र में उभरते रुझानों, आवश्यक कौशलों और विकसित हो रहे करियर मार्गों पर सार्थक विमर्श का मंच प्रदान करेगा।
कोलॉक्वियम का प्रमुख आकर्षण “मीट द यंग ट्रेड लीडर” शीर्षक से आयोजित एक विशेष प्रत्यक्ष संवाद सत्र होगा, जिसमें वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की यंग ट्रेड लीडर (भारत) तथा ग्लोबल काउंसिल में अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं औद्योगिक नीति विश्लेषक सुश्री आरुषि श्रीवास्तव प्रतिभागियों से संवाद करेंगी। यह सत्र प्रतिभागियों को समकालीन वैश्विक व्यापार अधिवक्तिता से परिचित कराने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार विधि में करियर निर्माण के व्यावहारिक दृष्टिकोण प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में “वैश्विक व्यापार करियर, डब्ल्यूटीओ का संस्थागत विकास और उससे आगे” विषय पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रमुख विशेषज्ञ और प्रैक्टिशनर्स भाग लेंगे। चर्चा के दौरान पिछले तीन दशकों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार विधि के विकास, वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के संस्थागत स्वरूप में आए परिवर्तनों तथा वैश्विक आर्थिक विकास पर व्यापार नीति के प्रभावों पर विमर्श किया जाएगा। साथ ही, भविष्य में वैश्विक व्यापार परिदृश्य को आकार देने वाली चुनौतियों और अवसरों पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
कोलॉक्वियम का समापन “डब्ल्यूटीओ@30 समिट” की आधिकारिक पुस्तिका और समर्पित वेबपेज के औपचारिक विमोचन के साथ होगा, जिससे अक्टूबर 2026 में आयोजित होने वाले मुख्य शिखर सम्मेलन की तैयारियों का औपचारिक शुभारंभ होगा। शिखर सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुतियों के लिए तकनीकी सत्रों के साथ-साथ डिजिटल व्यापार एवं डेटा शासन, सतत विकास, संस्थागत सुधार तथा व्यापार एवं प्रतिस्पर्धा नीति जैसे प्रमुख विषयों पर विशेषज्ञ पैनल चर्चाएँ आयोजित की जाएँगी।
शिखर सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण भारत में पहली बार आयोजित किया जाने वाला मॉक वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन सिमुलेशन होगा, जिसके माध्यम से छात्रों और युवा पेशेवरों को बहुपक्षीय व्यापार वार्ताओं और प्रस्ताव मसौदा निर्माण का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त, सिमुलेशन से पूर्व सभी पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए व्यापार वार्ता पर एक प्रमाणपत्र कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
इस पहल के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय व्यापार विधि के क्षेत्र में अधिवक्तिता, क्षमता निर्माण और उच्च गुणवत्ता वाले शोध को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर ट्रेड एडवोकेसी, डेवलपमेंट एंड रिसर्च (आईएन-टैडर)” की स्थापना भी की जाएगी।
प्री-समिट अंतरराष्ट्रीय कोलॉक्वियम के लिए भारतीय एवं विदेशी प्रतिभागियों से पंजीकरण आमंत्रित किए गए हैं। भारतीय शिक्षाविदों और पेशेवरों के लिए पंजीकरण शुल्क ₹1,000 तथा शोधार्थियों और छात्रों के लिए ₹800 निर्धारित किया गया है। विदेशी प्रतिभागियों के लिए शिक्षाविदों और पेशेवरों का पंजीकरण शुल्क 20 अमेरिकी डॉलर तथा शोधार्थियों और छात्रों के लिए 10 अमेरिकी डॉलर है। पंजीकरण शुल्क में 6 फरवरी, 2026 को आयोजित कार्यक्रम हेतु पंजीकरण किट, दोपहर का भोजन और हाई टी शामिल है। आवास शुल्क पंजीकरण में शामिल नहीं है और इच्छुक प्रतिभागी उपलब्धता के आधार पर प्रथम आओ, प्रथम पाओ के सिद्धांत पर पृथक रूप से आवास का विकल्प चुन सकते हैं। पंजीकरण शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
डब्ल्यूटीओ@30 शिखर सम्मेलन से संबंधित विस्तृत जानकारी 6 फरवरी, 2026 को आयोजित प्री-समिट अंतरराष्ट्रीय कोलॉक्वियम के दौरान साझा की जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english