नगर निगम ने होलीक्रॉस स्कूल के पास बने बड़ा स्पीड ब्रेकर तोड़कर छोटा स्पीड ब्रेकर बनाया
रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र अंतर्गत जोन क्रमांक 4 अंतर्गत होलीक्रॉस स्कूल बैरन बाजार के पास सड़क मार्ग पर बनाये गए बड़े स्पीड ब्रेकर को तोड़कर उसके स्थान पर वहाँ छोटा स्पीड ब्रेकर बना दिया या है. इससे सड़क मार्ग में नागरिकों को यातायात सुगम हो जाने से त्वरित राहत मिली है, वहाँ छोटी उम्र के अनेक बच्चे सड़क किनारे खेलते रहते हैँ, बड़े स्पीड ब्रेकर को तोड़कर छोटा स्पीड ब्रेकर बनाये जाने से उन्हें और नागरिकों को सड़क मार्ग पर आवागमन में सुरक्षा प्राप्त हुई है और इससे वहाँ आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं पर कारगर अंकुश लगा है, जिससे सड़क मार्ग यातायात सुरक्षित हुआ है.











.jpg)
Leave A Comment