ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया जिले में बिजली उपभोक्ता 362 प्रतिशत बढ़े

 बिजली विकास का जिलानामा

 पारेषण - वितरण अधोसंरचना में 5 गुना से अधिक वृ़िद्ध
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंतर्गत अंबिकापुर क्षेत्र में आने वाले कोरिया जिले में विगत 25 वर्षों में बहुत तेजी से विद्युत अधोसंरचना का विकास हुआ है। वर्ष 2000 में कोरिया जिले में वर्तमान का  मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला शामिल था जिसका भौगोलिक क्षेत्रफल 6228 वर्ग किलोमीटर था। वर्ष 2022 सितम्बर में नया जिला बन जाने के कारण जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल घटकर 2002 वर्ग किलोमीटर शेष रह गया। विद्युत प्रदाय की निरंतरता और विश्वसनीयता के कारण जिले में उपभोक्ताओं की संख्या कुल उपभोक्ता(एलटी एवं एचटी) 25,922 से बढ़कर 94,065 हो गई हैं। जिसमें निम्नदाब उपभोक्तओं की संख्या 11617 से बढ़कर 48965 हो गई है। निम्नदाब कनेक्शन के अंतर्गत बीपीएल कनेक्शन 4354 से बढ़कर 21026,घरेलू कनेक्शन 9776 से बढ़कर 21425 एवं पंप कनेक्शन 157 से बढ़कर 2634 हो गई है। इस प्रकार 25 वर्षों में विद्युत उपभोक्ताओं में लगभग 362 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके विद्युत आपूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत अधोसंरचनाओं में विस्तार एवं मैदानी अमलों को तैयार किया है। इसके अलावा कंपनी प्रबंधन ने हर वर्ग के लिए अलग अलग योजनाएं बना कर सभी वर्ग के उपभोक्ताओं को योजनाअनुसार रियायतें एवं विशेष छूट दे कर उभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया जा रहा हैं।
        विगत 25 वर्षों में कोरिया जिले में 132/33 केवी उपकेंद्रों की संख्या 00 से बढ़कर 1 हो गई इसी प्रकार 33/11 केवी उपकेंद्रों की संख्या 02 से बढ़कर 10, पाॅवर ट्रांसफार्मरों की संख्या 03 से बढ़कर 15 हो गई। वितरण ट्रांसफार्मरों की संख्या 338 से बढ़कर 1988, उच्चदाब लाईनों की लंबाई 897 किलोमीटर से बढ़कर 2072 किलोमीटर हो गई तथा निम्नदाब लाईनों की लंबाई 449 से बढ़कर 2636 किमी हो गई। इस प्रकार कोरिया जिले में विगत 25 वर्षों में तेजी से विकास कार्यों से लाखों उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।
       कोरिया जिले में कुल उपभोक्ता लगभग 3 ़62 गुना और सिंचाई पंप 16 गुना बढ़े जिसके लिए 5 वितरण केंद्र का निर्माण कर कुल 45675 उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत प्रदाय किया जा रहा एवं ग्रामों का विद्युतीकरण शत-प्रतिशत पूर्ण किया गया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english