दिव्यांग युवा बन रहे आत्मनिर्भर : उज्जवल सिंह को पेट्रोल पंप में मिला रोजगार
आत्मनिर्भर दिव्यांगजन : श्रवण बाधित युवक को मिला रोजगार का अवसर
रायपुर/ समाज कल्याण विभाग रायपुर द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संबल केंद्र में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से चयनित श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को निरंतर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर के श्रवण बाधित दिव्यांग श्री उज्जवल सिंह को एक पेट्रोल पंप में स्वागतकर्ता के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
नियुक्ति प्राप्त होने पर श्री उज्जवल सिंह ने साइन लैंग्वेज के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस अवसर से अत्यंत प्रसन्न एवं उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को रोजगार देने को लेकर समाज में संकोच देखा जाता था, किंतु मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संवेदनशील नेतृत्व एवं सकारात्मक प्रयासों के कारण आज दिव्यांगजन सम्मानपूर्वक रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
श्री सिंह ने इस अवसर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शासन की इस पहल से दिव्यांगजनों में आत्मविश्वास बढ़ा है और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर गरिमापूर्ण जीवन यापन कर पा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें समाज में सम्मान, स्वावलंबन एवं आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सके।


.jpg)
.jpg)








.jpg)
Leave A Comment