ब्रेकिंग न्यूज़

  उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विधायक राजेश मूणत करेंगे नालंदा फेज-2' का भूमिपूजन

-​23 जनवरी को होगा भव्य शिलान्यास; शिक्षा, सेहत और सुविधाओं का 'त्रिवेणी संगम' बनेगा नया नालंदा परिसर
-​चौपाटी के स्थान पर विकसित होगा प्रदेश का सबसे आधुनिक 'ऑल-इन-वन' स्टडी हब
-​मूणत का मास्टरप्लान: युवाओं को दिल्ली-इंदौर जैसी सुविधाएं अब रायपुर में ही मिलेंगी
​रायपुर |  ​रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के शैक्षणिक कायाकल्प की दिशा में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। जीई रोड (एनआईटी के सामने) पर 21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक 'नालंदा परिसर फेज-2' का भव्य भूमिपूजन आगामी 23 जनवरी (शुक्रवार) को दोपहर 3:00 बजे संपन्न होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी होंगे, जो विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत की उपस्थिति में इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
​शिक्षा और स्वास्थ्य का अभिनव प्रयोग
​इस अवसर पर विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि, "हमें गर्व है कि उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के मार्गदर्शन में हम रायपुर के युवाओं को एक ऐसी सौगात दे रहे हैं, जो पूरे प्रदेश में मिसाल बनेगी। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र मानसिक थकान का अनुभव करते हैं। उनकी इसी समस्या को समझते हुए हमने नालंदा फेज-2 में 'स्टडी विथ फिटनेस' का कॉन्सेप्ट लागू किया है। यहाँ छात्र लाइब्रेरी में पढ़ाई के साथ-साथ परिसर के भीतर ही आधुनिक जिम और स्पोर्ट्स जोन का लाभ उठा सकेंगे।"
​परियोजना की विस्तृत रूपरेखा और आधुनिक सुविधाएं:
​यह तीन मंजिला (G+3) भवन 5,615 वर्ग मीटर में फैला होगा, जिसे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है:
​विशाल अध्ययन केंद्र: यहाँ एक साथ 1,000 से अधिक छात्र बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही 90 सीटों का एक विशेष लेक्चर हॉल होगा जहाँ विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
​डिजिटल और फिजिकल लाइब्रेरी: परिसर में 11,500 से अधिक किताबों का संग्रह होगा। इसके साथ ही एक हाई-टेक ई-लाइब्रेरी भी विकसित की जाएगी।
​फ्लोर-वाइज विशेष सुविधाएं:
​ग्राउंड फ्लोर: छात्रों के रिलैक्सेशन के लिए कैफेटेरिया, इंडोर गेम्स और प्ले-जोन।
​प्रथम एवं द्वितीय तल: शांत अध्ययन क्षेत्र और मुख्य पुस्तकालय।
​तृतीय तल: विशेष रूप से 'ग्रुप स्टडी' के लिए समर्पित, जहाँ छात्र आपस में विचार-विमर्श कर सकेंगे।
​अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा: 21 मीटर ऊंचे इस भवन में पार्किंग के लिए 3,500 वर्ग मीटर का क्षेत्र और हरियाली के लिए विशेष ग्रीन जोन बनाया जाएगा।
​चौपाटी से 'ज्ञान के केंद्र' तक का सफर
​श्री मूणत ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि जिस स्थान पर पहले अव्यवस्थित चौपाटी थी, वहां अब ज्ञान का मंदिर बनेगा। इससे न केवल क्षेत्र का वातावरण बदलेगा, बल्कि हजारों छात्रों को एक सुरक्षित और शैक्षणिक माहौल मिलेगा। यह रायपुर का तीसरा नालंदा परिसर होगा, जो एनआईटी, आयुष विश्वविद्यालय और साइंस कॉलेज के आसपास रहने वाले हजारों छात्रों के लिए वरदान साबित होगा।
​इस भव्य भूमिपूजन समारोह में इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी होंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, रायपुर दक्षिण के विधायक श्री सुनील सोनी जी, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू जी, रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी, आरंग के विधायक श्री अनुज शर्मा जी एवं रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी विशेष रूप से उपस्थित रहकर युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे।
 
नगर निगम के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english