ब्रेकिंग न्यूज़

 वनांचल के आखिरी छोर तक पहुंचेगी निर्बाध बिजली
-महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विद्युत उपकेंद्र दिघवाड़ी का किया शुभारंभ, लगभग 18 ग्रामों के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
 बालोद। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग बालोद के वितरण कंेद्र भर्रीटोला के अंतर्गत वनांचल के बीच स्थित ग्राम दिघवाड़ी में आज नये 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र(सबस्टेशन) का शुुभारंभ किया गया। उपकेंद्र का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के करकमलो द्वारा किया गया। श्रीमती भेड़िया ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वनांचल में विद्युत व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए और ग्रामीणों की मांग पर शासन के सहयोग से यहां सबस्टेशन बनने का कार्य पूर्ण हो सका। उन्होंने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि दिघवाड़ी में नया उपकेंद्र बन जाने से 18 ग्रामों के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी। उन्हें लो-वोल्टेज एवं विद्युत व्यवधान से भी निजात मिलेगी। अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को विद्युत संबंधी समस्याआंे से राहत मिलेगी।
  उल्लेखनीय है कि नये 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र दिघवाड़ी का कार्य मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत लगभग 02 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। उक्त उपकेंद्र के अंतर्गत ग्राम दिघवाड़ी, जिलेवाही, काकड़कसा, आमाडुला, चिहारे, किसनपुरी, मथेना, पुत्तरवाही, बोहारडीह, धवनपारा, साल्हे(आ.), मरदेल, जबकसा, मगरदाह, रजोलीडीह, नर्रालगुण्डा, पेेटेचुवा एवं पुसावड सहित 18 ग्रामों के 1918 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत डौण्डी श्रीमती बसंती दुग्गा, मंत्री प्रतिनिधि डौण्डीलोहारा विधानसभा श्री पीयूष सोनी, श्रीमती करिश्मा सलामे, श्री कोमेश कोर्राम, श्रीमती रमिता मरकाम, श्री छबिलाल मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता श्री टी.एल.सहारे, सहायक अभियंता श्री आर.सी.साहू एवं एच.के.हिरवानी, कनिश्ठ अभियंता श्री विशाल विक्रम सिंह तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। दिघवाड़ी मंे नया उपकेंद्र बन जाने से ग्रामीण एवं क्षेत्र की जनता हर्षित हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन एवं पॉवर कंपनी का आभार व्यक्त किया है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english