ब्रेकिंग न्यूज़

 किसानों को खाद के लिए नहीं भटकना होगा : डीएपी और यूरिया इस बार लक्ष्य से अधिक भंडारण
 राजनांदगांव ।खरीफ फसल की तैयारी में लगे किसानों के लिए राहत वाली खबर है। इस बार उन्हें खाद के लिए भकटना नहीं पड़ेगा। सहकारी समितियों में इस बार लक्ष्य से अधिक खाद का भंडारण कर लिया गया है। प्रशासन ने 30500 टन खाद के भंडारण का लक्ष्य तय किया है जिसमें यूरिया, सुपर फास्फेट, डीएपी, एनपीके और पोटाश शामिल हैं। इसके विरूद्ध अब तक 31195 टन खाद का भंडारण किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 102 प्रतिशत है। साथ ही वितरण भी तेजी से किया जा रहा है। अब तक 72 प्रतिशत खाद का वितरण किसानों काे किया जा चुका है।
 राजनांदगांव सहित दोनों नए जिलों खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण कर लिया गया है। किसानों को वितरण का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है। यही कारण है कि हर वर्ष शुरुआत से ही होने वाला हल्ला इस बार कहीं पर भी सुनने को नहीं मिल रहा।
 बताया गया कि बीते तीन साल के हालात देखा जाए तो सबसे अधिक किसानों को डीएपी के लिए परेशान होना पड़ा है। पिछले साल ही अधिकांश सोसायटियों में डीएपी नहीं होने से किसान आक्रोशित हो रहे थे, लेकिन इस बार डीएपी पर्याप्त से भी अधिक मात्रा में है। मिली जानकारी के अनुसार 6400 टन लक्ष्य के मुकाबले 11440 टन डीएपी है। ऐसे ही 14440 टन यूरिया का टारगेट था, जो अभी 11097 टन है। 6500 टन सुफा में से 4026 टन खाद भंडारण किया जा चुका है।

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english