राजनांदगांव में हादसा...कतार में लगे ट्रक के पीछे ही जा भिड़ा दूसरा ट्रक, ड्राइवर की मौत
राजनांदगांव। राजनांदगांव चिचोला के पाटेकोहरा बैरियर में एक ट्रक कतार में लगे ट्रकों के पीछे भिड़ गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक का चालक राजनांदगांव से महाराष्ट्र की दिशा में जा रहा था। ट्रक अभी पाटेकोहरा बैरियर के पास पहुंचा था। सामने दूसरे ट्रक कागजात चेक कराने धीमी गति से चल रहे थे। तभी ट्रक के चालक ने सामने चल रहे ट्रक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि चालक अपने ट्रक के स्टेयरिंग में ही फंस गया। जिसे आसपास के लोगों की मदद से निकालकर छुरिया हास्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Leave A Comment