प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” से बच्चों के चेहरे में बिखर रही मुस्कान
*जन्मदिन पर बच्चों संग खुशियां साझा कर रहे शासकीय कर्मचारी*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना एवं न्योता भोज के अंतर्गत संचालित अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आओ बांटे खुशियां” के माध्यम से शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने जन्मदिवस को सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए नन्हें बच्चों के साथ खुशियां साझा कर रहे हैं।
इसी क्रम में जल संसाधन विभाग डिवीजन-एक में पदस्थ फील्ड असिस्टेंट श्री नीरज साहू ने अपने जन्मदिन के अवसर पर धरसीवां विकासखंड अंतर्गत अपने ग्राम कुरां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ विशेष समय बिताया। इस अवसर पर श्री साहू ने बच्चों के साथ केक काटा तथा उन्हें फल एवं मिठाइयों का वितरण किया।
बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर उत्साहित श्री साहू ने कहा कि यह उनके जीवन का एक यादगार अनुभव रहा। पहली बार बच्चों के साथ जन्मदिन मनाकर उन्हें आत्मिक संतोष मिला। उन्होंने इस प्रेरणादायी पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।


.jpeg)







Leave A Comment