ब्रेकिंग न्यूज़

 सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ......जहां खड़े हो जाएं, लाइन वहीं से बन जाती है
जन्मदिन पर विशेष आलेख- मंजूषा शर्मा 
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक युग पुरुष बन गए हैं। अपने 51 साल के कॅरिअर में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे, सफल फिल्में दी। कई बार असफल भी रहे और लोगों की आलोचनाओं का शिकार भी हुए।  78 साल की उम्र होने तक ज्यादातर लोग रिटायर होने की बात सोचने लगते हैं, लेकिन अमिताभ आज अपने बेटे अभिषेक से भी ज्यादा फिल्में कर रहे हैं। फिर अनेक ब्रांड के विज्ञापन भी उनके खाते में हैं। 
 अमिताभ जब 11 अक्टूबर 1942 को पैदा हुए, उनका नाम इंकलाब रखा गया। यानी आज के सफल और सबके लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन का शुरू में नाम था- इंकलाब श्रीवास्तव। इंकलाब एक फिल्म का नाम भी है जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था। बाद में उनका नाम अमिताभ कर दिया गया और वे इसी नाम से प्रसिद्ध भी हुए। दुनियाभर में बिग बी को आज बॉलीवुड का एंबेसडर कहा जाता है। उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण और दादा साहेब फालके अवार्ड के अलावा अनेक फिल्म पुरस्कार मिले हैं। 
खाने में क्या पसंद करते हैं अमिताभ
अमिताभ अपने दिन की शुरुआत दो गिलास पानी और एक कप आंवले के जूस से करते हैं।  ब्रेकफास्ट में इडली, सांभर और दूध, कभी मीनू चेंज भी होता है लेकिन दूध हमेशा होता है।  ब्रेकफास्ट और लंच के बाद एक प्याली ग्रीन टी। लंच में सिंपल दाल-चावल, मल्टीग्रेन रोटी, सलाद। भिंडी की सब्जी, मूंग की दाल। शाम को वे स्प्राउट्स कभी कभार जूस और नींबू पानी लेते हैं। डिनर में पनीर भुर्जी, सैंडविच के साथ सलाद। सोने से पहले वे दूध जरूर पीते हैं। एक समय था जब अमिताभ बच्चन एक दिन में 200 सिगरेट पी जाया करते थे। आज की तारीख में वह बिल्कुल सिगरेट नहीं पीते। शराब भी उन्होंने 30 साल पहले ही छोड़ रखी है। 
 अमिताभ खाने- पीने  के शौकीन हैं। बरसात में उन्हें नींबू वाले भुट्टे और जलेबी खाना पसंद हैं। उन्हें  गुलाब जामुन बहुत पसंद हैं। खासतौर से मुंबई के चेंबूर इलाके में झामा के यहां मिलने वाले गुलाब जामुन।  खाने के मामले में अमिताभ बच्चन को सेल्फ सर्विस पसंद नहीं और  वे चाहते हैं कि जया बच्चन ही उन्हें खाना सर्व करें। अपने आप खाना लेना पड़े तो वह भूखे रहना पसंद करेंगे।  अमिताभ बच्चन प्योर वेजिटेरियन हैं। उन्हें आलू पुरी भी पसंद है, पकौड़े, ढोकला और परांठे भी। आप उन्हें पास्ता कभी भी खिला सकते हैं पर ज्यादातर वे पास्ता जेडब्ल्यू मैरिअट के मेज़ो मेज़ो से ही खाना पसंद करते हैं।
5 बजे दिन शुरू होता है
आमतौर पर अमिताभ सुबह 5 बजे उठते हैं और  फिटनेस के लिए वे रोजाना 20-30 मिनट तक एक्सरसाइज करते हैं। उनके बंगले पर हाई टेक जिमनाजियम है जहां वह एक्सरसाइज करते हैं। वह बढिय़ा एथलीट रहे हैं। 100, 200 और 400 मीटर की रेस में वह अक्सर जीतते थे। अमिताभ बच्चन लोमानी का परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं। लोमानी ने अमिताभ बच्चन के नाम का ही परफ्यूम लॉन्च किया था। वह इसी को लगाते हैं।  
 कारों के शौकीन
फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार कारों के शौकीन हैं। अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन से रॉल्स रॉयस फैंटम, रेंज रोवर, बेंटली और मर्सेडीज से लेकर तमाम लग्जरी कारें शामिल हैं।  उनकी कार लेक्सस बुलेट-प्रूफ है और इसके टायर्स फॉर्म्युला वन स्टाइल के रेडियल टायर्स हैं। जिसके एक-एक टायर की कीमत 2.5 लाख रुपए से अधिक है। इसी साल सितंबर में अमिताभ बच्चन ने मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास  की डिलीवरी ली। इस लग्जरी कार की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
 
 
 निर्देशकों के कलाकार
अमिताभ ने अपने फिल्मी कॅरिअर में तरह-तरह के रोल निभाएं हैं। वे आज भी निर्देशकों की पसंद हैं। अमिताभ खुद को गीली मिट्टी की तरह मानते हैं। उनका कहना है कि निर्देशक जिस तरह से चाहें मुझे मोड़ सकते हैं, मुझे जिस ढांचे में चाहें ढाल सकते हैं। उनका कहना है कि निर्देशक कैप्टन है जहाज़ का, वो बताता है कि हमें क्या करना चाहिए। मेरे साथ तो ऐसा कभी हुआ नहीं कि किसी ने हमें कहा हो कुछ करने के लिए और हमने इनकार कर दिया हो, इस तरह का वातावरण प्रचलित नहीं है कि मैं चंूकि सीनियर हूं तो मुझसे कम उम्र के कलाकार डरेंगे। हम सब एकजुट होकर, एक टीम की तरह काम करते हैं। जो निर्देशक कहते हंै, मैं उसे करता हूं। एक कलाकार की हैसियत से ये मेरा कर्तव्य भी है। 
आज उन्हें कोई बॉलीवुड का शहंशाह कहता है तो कोई सरकार। जाने कितने नाम मिल चुके हैं अमिताभ बच्चन को। यह उनके जबरदस्त अभिनय का कमाल ही है कि लोग उनको सदी का महानायक कहते हैं।
अमिताभ ने खुद को कभी नंबर गेम में शामिल नहीं किया। लेकिन उनके चाहने वाले अमिताभ को सबसे बड़ा स्टार मानते हैं। अमिताभ आज कॅरिअर के जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने का ख्वाब जाने कितने सितारों के दिल में पला, लेकिन किसी सपने की तरह वह छन से टूट गया। उनके चाहने वालों को यही उम्मीद है कि बिग बी आगे भी इसी तरह बॉलीवुड में अपनी चमक बिखेरते रहेें।
 
 
  इस उम्र में भी स्टाइल का रखते हैं खयाल 
अमिताभ बच्चन भले ही 78 साल के हो गए हैं,    लेकिन यह बात तो माननी पड़ेगी कि उनका स्टाइल अभी भी लाजवाब है। जिस तरह से वह सूट के लेटेस्ट स्टाइल और यहां तक कि सिंपल वाइट कुर्ते-पजामे को भी अलग-अलग तरह की शॉल के साथ कैरी करते हैं, वह उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।  अमिताभ अपने कपड़े भी बहुत कम रिपीट करते हैं  लेकिन जो कपड़े पुराने या फिर ट्रेंड से बाहर हो जाते हैं, उनका बिग बी क्या करते हैं?  अमिताभ बदलते फैशन को भी एक्सपर्ट की तरह फॉलो करते हैं। इसका फायदा यह है कि यह उन्हें स्टाइलिश बनाए रखता है और नुकसान यह कि फैशन के आउट होते ही स्टार होने के कारण उन्हें कुछ कपड़ों को पहनना छोडऩा पड़ता है। इस स्थिति में अमिताभ पुराने हो चुके कपड़ों को फेंकते नहीं हैं। वह इन कपड़ों को या तो जरूरतमंद लोगों को दे देते हैं या फिर उन्हें सहेजकर रखते हैं। उनका मानना है कि फैशन फिर लौट कर आता  है।
अमिताभ हाल ही में कोरोना महामारी को हराकर अस्पताल से घर लौटे हैं और आते ही अपने काम में जुट गए हैं। कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो  में वे अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्मी कॅरिअर की बात करें, तो उनकी आने वाली फिल्मों में शामिल है हेराफेरी 3, ब्रह्मास्त्र के अलावा  प्रभास- दीपिका पादुकोण  की अनाम फिल्म। 
----
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english