ब्रेकिंग न्यूज़

द अनकिस्सड गर्ल ऑफ इंडिया- निम्मी, जिन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया
 गुजरे जमाने की अदाकारा नवाब बानो यानी निम्मी का जन्म आज ही के दिन 18 फरवरी 1933 में  हुआ।  अपने जमाने के नामी हीरो के साथ उन्होंने काम किया। उन्हें अपनी पहली ही फिल्म बरसात राजकपूर के साथ मिली जिसमें उन्होंने प्रेमनाथ की नायिका का किरदार निभाया था। पहली ही फिल्म में एक पहाड़ी लड़की के रोल में उन्हें लोगों ने  बहुत पसंद किया और वे रातो रात स्टार बन गईं। उन्हें राजकपूर की खोज कहा जाता है। 
  निम्मी का एक वाकया दुनिया भर में मशहूर है। निम्मी बड़ी खूबसूरत थी और उनकी बोलती आंखें लोगों पर जादू कर देती थीं। उन्होंने अपनी लोकप्रियता के दौर में कभी हड़बड़ी में फिल्में साइन नहीं की, बल्कि काफी सोच समझकर ही वे फिल्मों का चयन किया करती थीं। एक प्रकार से उन्होंने अपनी शर्तों में फिल्मों में काम किया। 
 50-60 के दशक में निम्मी फिल्मों की सफलता की गारंटी बन चुकी थीं।  राज कपूर, दिलीप कुमार, सुनील दत्त जैसे दिग्गज एक्टर्स उनकी एक्टिंग के कायल थे। निम्मी ने एक बार कुछ ऐसा किया कि उनकी तस्वीर सुर्खियों में छा गई और हेडलाइन बनी 'द अनकिस्सड गर्ल ऑफ इंडियाÓ । 
दरअसल, हिंदुस्तान की पहली रंगीन फिल्म आन में निम्मी और दिलीप कुमार की जोड़ी थी ।  आन फिल्म का भारत के अलावा लंदन के रिआल्टो थिएटर में भी प्रीमियर हुआ था ।  लंदन में प्रीमियर के मौके पर महबूब खान उनकी वाइफ और निम्मी मौजूद थीं ।  वहां कई विदेशी स्टार्स भी पहुंचे थे ।  इस मौके पर हॉलीवुड एक्टर एरल लेजली थॉमसन फ्लिन भी मौजूद थे। एरल ने बधाई देते हुए अपने रिवाज के मुताबिक निम्मी का हाथ चूमने की कोशिश की, लेकिन निम्मी पीछे हट गई और कहा कि-मैं एक हिंदुस्तानी लड़की हूं आप मेरे साथ ये सब नहीं कर सकते ।  अगले दिन न्यूजपेपर में निम्मी की तस्वीर के साथ हेडलाइन बनी -द अनकिस्ड गर्ल ऑफ इंडिया। निम्मी ने साल 2013 में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी मिले ,लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
उन्होंने राज कपूर के साथ फिल्म बरसात के अलावा बावरा, और देव आनंद के साथ फिल्म सजा, आंधियां जैसी फिल्मों की थीं। इसके अलावा अभिनेत्री ने बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रहे दिलीप कुमार के साथ दीदार, अमर, शमा, चार दिल चार रहन जैसी फिल्मों में काम किया था। 
 निम्मी ने प्रसिद्ध लेखक सैयद अली रजा से शादी की थी।  सैयद अली रजा ने ही  मदर इंडिया फिल्म लिखी थी।  निम्मी की शादीशुदा जिंदगी बहुत खुशहाल थी। इनकी कोई औलाद नहीं हुई तो निम्मी ने अपनी बहन के बेटे को गोद लिया था। 50-60 दशक की मशहूर एक्ट्रेस एक लंबा समय फिल्मी दुनिया में बिताया।  25 मार्च 2020 को निम्मी ने अंतिम सांस ली थी।  हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस को दर्शक आज भी याद करते हैं। अपने अंतिम समय तक वे अपने दौर की अभिनेत्रियों के साथ जुड़ी रहीं। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english