ब्रेकिंग न्यूज़

नटवर नागर आओ
- लेखिका-डॉ. दीक्षा चौबे
दुर्ग ( वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद)
पार्थ लक्ष्य-दिग्भ्रमित खड़ा है , सही राह दिखलाओ ।
चक्र सुदर्शन आज उठा फिर , नटवर नागर आओ ।।
शीश उठाए भ्रष्ट आचरण , मर्यादा को तोड़े ।
झूठ अहं छल के पाहन से, सच की गगरी फोड़े ।
कंस दमित करता अपनों को , सत्ता-सुख को पाने ।
दैत्य कुचलते हैं सपनों को , निज वर्चस्व बचाने  ।
जीवन-मूल्य ध्वस्त होते हैं , ज्ञान-मार्ग बतलाओ ।।
रास रचाकर वृंदावन में , सबको नाच नचाया ।
इंद्र- दर्प का मर्दन करने , पूजन बंद कराया ।
गोपी मीरा राधा ने भी , कुछ खोया कुछ पाया ।
केवल पाना प्रेम नहीं है , तुमने यह समझाया ।
जटिल प्रेम की परिभाषा है , सरल इसे कर जाओ ।।
मोह गिराता है महलों को ,खोकर सब कुछ रोते ।
स्वार्थी चक्रव्यूह में फँसकर ,अपनों को हैं खोते ।
लोभ-लालसा दुर्योधन की ,अब भी जग में पलती ।
जरासंध-सी काम-पिपासा , ललनाओं को छलती।
शील-हरण करता दुःशासन ,आकर चीर बढ़ाओ ।।
राह गलत भी अपनाते हैं , लोग सफलता पाने ।
तार-तार रिश्तों के रेशे , कर जाते अनजाने ।
क्षणभंगुर है जीवन फिर भी , जाल स्वार्थ का बुनते ।
कर्ण , भीष्म , शिशुपाल कई हैं , गलत पक्ष को चुनते ।
कर्मफलों में सबका हिस्सा ,बात पुनः समझाओ ।।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english