साथी बनकर रहें हमेशा
-लेखिका- डॉ. दीक्षा चौबे
- दुर्ग ( वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद)
साथी बनकर रहें हमेशा , बातें क्यों जीत-हार के ।
जाओ न मुझे छोड़ पिया जी , तोड़ो मत तार प्यार के ।
मेरे मन में बसे हुए हो , मुझसे कैसी दूरी है ।
आसमान में छिटक रहे क्यों , जानूँ क्या मजबूरी है ।
बिना तेल के जले न बाती , स्याही बिन क्या करे कलम ।
भूल हुई क्या ऐसी मुझसे , जरा बता दो मुझे बलम ।
बढ़ा न मेरी मुश्किल प्रियतम , दुख छोड़िए तकरार के ।।
तुम्हीं चाँद मेरे आँगन के , गायब हुए अमावस -से ।
अंतर्मन की धरा सूखती , झूमो बरसो पावस-से ।
कली भ्रमर की बाट जोहती , बेचैनी है खिलने की ।
कैद पंखुड़ी बीच कमलिनी , आकुल रवि से मिलने की ।
नीलांबर में मेघ पधारे , आओ प्रिय हास् धार के ।।
नयन बंद कर तुझे निहारूँ , बसे सीप में मोती से ।
भासित हो अंतस में ऐसे , जलती हूँ दीपज्योति से ।
नहीं पास तू मन उदास है , पुष्पहार मुरझाए हों ।
फैला कजरा बिखरा गजरा ,आया पतझर मधुवन ज्यों ।
रूखी अलकें सूनी पलकें , वन हुए बिना बहार के ।।
Leave A Comment