फेल हुआ बरखा और माया का जाल ! अनुपमा से मिलने अहमदाबाद पहुंचा अनुज...
मुंबई। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो ने भले ही टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाई हुई है, लेकिन इसकी रेटिंग में कमी देखने को मिल रही है। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला कि बरखा अनुपमा का सामान लेकर उसके घर जाती है, लेकिन अनुपमा वो सामान लेने से मना कर देती है और वहां से उसे सब ले जाने के लिए कहती है। दूसरी ओर समर और डिंपल शाह हाउस में अपना ड्रामा चालू रखते हैं। हालांकि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। ्र
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में आगे देखने को मिलेगा कि बरखा अनुज के पास फोन करके उसके मन में जहर घोलने की कोशिश करेगी। वह उससे बताएगी कि अनुपमा ने उसकी बेज्जती की, साथ ही सारा सामान लौटा दिया। इसके साथ ही बरखा अनुज से कहेगी कि अनुपमा ने तुम्हारे बारे में भी बहुत कुछ बुरा-भला कहा है। इसपर अनुज जवाब देगा कि नहीं मेरी अनुपमा ऐसी नहीं हो सकती है, लेकिन बरखा अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी।
'अनुपमा' में देखने को मिलेगा कि डिंपल समर को परिवार के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी। वह उससे कहेगी कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि अनुपमा मैम ऐसा करेंगी। हमें अनुज सर का लोन भी जल्द से जल्द चुकाना होगा, वरना ये परिवार वाले तुम्हें कब घर से निकाल दें, कुछ पता नहीं। डिंपल की बातें सुनकर समर एक पल को हैरान रह जाता है।
गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा की याद में अनुप की तबीयत खराब हो जाती है। उसे तेज बुखार आ जाता है। ऐसे में माया उसके माथे पर ठंडी पट्टी रखती है, लेकिन अनुज उसे दूर रहने के लिए कहता है। वहीं दूसरी ओर अनुपमा को भी बेचैनी होनी शुरू हो जाती है। उसे कहीं न कहीं लगता है कि अनुज की तबीयत ठीक नहीं है।
'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता। शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुज अहमदाबाद लौटेगा और अनुपमा को भी देखने जाएगा। वह अनुपमा को डांस करता देख खुश होगा। वहीं अनुपमा को एहसास होगा कि अनुज आस-पास ही है। दूसरी ओर बरखा माया से कहेगी कि वह अनुपमा और अनुज के बीच फासले कम नहीं होने देगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुज ने अनुपमा से अलग होने का फैसला किस वजह से लिया है। वैसे फैंस बहुत दिन से अनुज और अनुपमा की शानदार केमेस्ट्री देखने को तरस रहे हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि अब उन्हें अनुपमा के नए एपिसोड में दिलचस्पी नहीं रही, बल्कि वे पुराने एपिसोड देख रहे हैं, जिसमें अनुज और अनुपमा का प्रेम दिखाया गया है।
Leave A Comment