लाइमलाइट से दूर रहती हैं धर्मेंद्र की बेटियां अजीता-विजेता
मुंबई। दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ हमेशा से खबरों में रही हैं.। दो शादियों के अलावा वह 6 बच्चों के पिता हैं। पंजाब की प्रकाश कौर उनकी पहली वाइफ हैं। इस शादी से दो बेटे सनी देओल , बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता और अजीता हैं। हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी वाइफ हैं। इनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल है। धर्मेंद्र की दो बेटियों के अजीता-विजेता लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।
धर्मेंद्र की एक बेटी साइकोलॉजिस्ट है तो दूसरी डायरेक्टर है। धर्मेंद्र की बेटी विजेता देओल शुरू से ही काफी होनहार रही है। विजेता का निक नेम लिली है। धर्मेंद्र के प्रोडक्शन कंपनी का नाम भी विजेता के नाम पर 'विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेडÓ रखा था। विजेता की शादी विवेक गिल से हुई है। उनका एक बेटा साहिल और बेटी प्रेरणा है। .मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, विजेता अपने पति और बच्चों के संग दिल्ली में हीं रहती हैं। हालांकि वह कभी लाइम लाइट में नहीं आती हैं। विजेता आज विजेता 'राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेडÓ की डायरेक्टर हैं।
धर्मेंद्र की दूसरी बेटी अजीता देओल दिखने में काफी प्यारी और बेहद सुंदर हैं। वह यूएस के सैन फ्रांसिस्को के एक स्कूल में साइकोलॉजी की टीचर हैं। अजीता का निक नेम डॉली है। बता दें कि अजीता की शादी यूएस बेस्ड डेंटिस्ट किरण चौधरी संग हुई है.। शादी के बाद वह हमेशा के लिए अमेरिका में शिफ्ट हो गईं। अब वह अपने पति और दोनों बेटियां निकिता और प्रियंका चौधरी कैलिफोर्निया में रहती हैं। अजीता भी अपनी मां प्रकाश कौर और बहन विजेता की तरह लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
धर्मेंद्र जब 19 साल के थे तब उनकी शादी 1954 में प्रकाश कौर संग हुई थी। यह शादी अरेंज मैरिज थी। बाद में वे मुबंई आए और 60 के दशक में सिल्वर स्क्रीन के दमदार एक्टर के रूप में उभरे जबकि प्रकाश बच्चों और परिवार के पीछे लगी रहतीं। प्रकाश कौर को धक्का तब लगा जब धर्मेन्द्र की लाइफ में किसी दूसरी महिला की एंट्री हुई और वह थीं हेमा मालिनी। जब धर्मेंद्र ने हेमामालिनी से शादी की तो वह पहले से चार बच्चों के पिता थे। धर्मेंद्र को प्रकाश कौर ने तलाक देने से इंकार कर दिया। आजकल धर्मेन्द्र का ज्यादातर समय अपने फार्म हाइस में ही गुजरता है।
---------------
Leave A Comment