'डंकी' की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे शाहरुख खान
सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर). शाहरुख खान ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' की शूटिंग शुरू कर दी। फिल्म निर्माण से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग की शुरुआत सोनमर्ग के एक मनोरम पर्यटन स्थल में एक गाने के दृश्यों के फिल्मांकन के साथ शुरू हुई। फिल्म की शूटिंग करीब तीन दिन तक चलेगी। 'डंकी' के निर्माण की घोषणा अप्रैल 2022 में की गयी थी। इस फिल्म में शाहरुख पहली बार निर्देशक राजकुमार हिरानी और अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म निर्माण से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘शाहरुख खान सोमवार को कश्मीर के सोनमर्ग पहुंचे। सोनमर्ग के थजवास इलाके में आज सुबह एक गाने के दृश्यों की शूटिंग शुरू हुई। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य कोरियोग्राफ कर रहे हैं। '' सूत्रों के मुताबिक सोनमर्ग में दो दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद शाहरुख श्रीनगर में फिल्मों के दृश्यों की शूटिंग करेंगे।
Leave A Comment