महाराजा चार्ल्स के राज्याभिषेक समारोह के लिए सोनम कपूर को मिला निमंत्रण
मुंबई. ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय का आधिकारिक रूप से अगले महीने राज्याभिषेक होगा जिसके लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को भी लियोनेल रिची और कैटी पेरी जैसी हस्तियों के साथ आमंत्रित किया गया है। चार्ल्स तृतीय (74) अपनी पत्नी कैमिला के साथ छह मई को वेस्टमिंस्टर एबे में आधिकारिक रूप से ब्रिटेन की शाही गद्दी संभालेंगे और सप्ताहांत में होने वाले समारोह में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सोनम कपूर को बहुप्रतीक्षित राज्याभिषेक समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित संगीत समारोह में विशेष तौर पर गान के लिए आमंत्रित किया गया है । सोनम कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे इस समारोह के लिए राष्ट्रमंडल डिजिटल गान में हिस्सा लेने का सम्मान प्रदान किया गया है जिसमें महामहिम की संगीत और कला के प्रति प्रेम का उत्सव मनाया जाएगा। यह ऐतिहासिक क्षण है जो ब्रिटेन के सकारात्मक, समावेशी और आशावादी भविष्य को लेकर प्रतिबद्धता को इंगित करता है। गान के जरिये शाही विरासत और एकता, शांति और खुशी को प्रोत्साहित किया जाएगा।''
Leave A Comment