अनुपमा सीरियल में अपरा मेहता की होगी एंट्री... आएगा में शो में नया एंगल
मुंबई। टीवी के चर्चित शो अनुपमा में आए दिन मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि फैंस इस शो को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। टीआरपी के मामले में भी ये शो काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुका है। अब इस शो में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। खबर आ रही है कि शो में नए किरदार की एंट्री होने वाली है। कहा जा रहा है कि इस शख्स की एंट्री होने के बाद अनुपमा के जीवन में भी बदलाव आएगा।
टीवी के पसंदीदा शो 'अनुपमाÓ में गोरव खन्ना अनुज के किरदार में और रुपाली गांगुली अनुपमा के किरदार में नजर आ रहे हैं। अपने इन किरदारों से दोनों ही एक्टर्स ने सब का दिल जीत लिया है। हाल ही में गौरव को अपने इस किरदार के लिए अवॉर्ड भी दिया गया था। टीवी की दुनिया में 18 साल बिता चुके अनुज की खुशी का ये अवॉर्ड पाकर खुशी का ठिकान नहीं था। शो में अब जिस नए किरदार की एंट्री हो रही है उसका नाम अपरा मेहता है। अपरा मेहता जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक, अपरा मेहता अनुपमा की गुरु का किरदार निभाने वाली हैं। वह अनुपमा को डांस में इतना परफेक्ट बना देंगी कि वह इंटरनेशनल लेवल की डांसर बन जाएगी और अनुज उनसे मिलने की कोशिश करेगा। जबकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भैरवी के पिता के निधन के बाद अनुपमा उसको इस हाल में छोड़ नहीं पाएगीष वह उसकी भी जिम्मेदारी लेगी। कहा जा रहा है कि शो में अपरा मेहता की एंट्री के बाद बड़ा बदलाव आने वाला है। शो की कहानी को भी नया एंगल मिल सकता है।
Leave A Comment