'सेक्शन 84' से मुझे बहुत अच्छा काम करने का मौका मिला: अमिताभ बच्चन
मुंबई. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बृहस्पतिवार को कहा कि फिल्म “सेक्शन 84” में उन्हें बहुत अच्छा और चुनौतिपूर्ण काम करने का मौका मिला है। बच्चन (80) ने अपने ब्लॉग में प्रशंसकों और फॉलोवर को काम को लेकर ताजा जानकारी दी।
बच्चन ने लिखा, “मैं स्वीकार करता हूं कि 'सेक्शन 84' फिल्म की प्रकृति और भूमिका के जरिए मुझे बहुत अच्छा काम करने का मौका मिल रहा है, यही कारण है कि जब दिन का काम पूरा हो जाता है तो घर जाते समय भी यह पीछा नहीं छोड़ता, और इसका ज्यादातर हिस्सा जेहन में चलता रहता है।” “सेक्शन 84” का लेखन और निर्देशन “तीन” और “द गर्ल ऑन द ट्रेन” से मशहूर हुए रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं। फिल्म में डायना पेंटी, अभिषेक बनर्जी और निमरत कौर भी नजर आएंगी।
Leave A Comment