लैंगिक आधार पर नहीं बल्कि दर्शकों को खींचने की क्षमता पर तय होनी चाहिए फीस: रकुलप्रीत
मुंबई. अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि कलाकारों की फीस लैंगिक आधार पर नहीं बल्कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की क्षमता के आधार पर तय होनी चाहिए। हाल में अभिनेत्री प्रियंका जोनास ने कहा था कि प्राइम वीडियो की सीरिज “सिटडेल” 22 वर्ष में उनका पहला प्रोजेक्ट था, जिसमें उन्हें साथी पुरुष कलाकारों के समान फीस मिली। प्रियंका के बयान का जिक्र करते हुए रकुल ने कहा कि पुरुष और महिला कलाकारों के लिए समान वेतन के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे पर उनकी “बहुत अलग राय” है। उन्होंने यहां ‘फिक्की फ्रेम्स 2023' समारोह में ‘सिनेमा में महिलाएं' विषय पर चर्चा के दौरान कहा कि कलाकारों की फीस लैंगिक आधार पर नहीं बल्कि दर्शकों को खींचने की क्षमता के आधार पर तय होनी चाहिए। इसी कार्यक्रम में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा कि आपकी कला के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम जिस समय में रह रहे हों, वह उसके साथ प्रतिध्वनित हों। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम जिस समय में रह रहे हों... उसके अनुसार ढलना बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपकी कला के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उस समय के साथ तालमेल बनाएं, जिसमें हम रह रहे हैं।”
Leave A Comment