किंजल का सरप्राइज बदलेगा अनुपमा की जिंदगी, मालती देवी से मिलकर भरेगी सपनों की उड़ान
मुंबई। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन आ रहे मोड़ ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है। जहां पहले मेकर्स ने अनुपमा और अनुज को एक झटके में अलग कर दिया तो वहीं अनुपमा को एक बार फिर से शाह परिवार के बीच फंसा दिया। बीते दिन भी रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में देखने को मिला था कि वनराज अनुपमा को जिम्मेदारियों का एहसास दिलाने की कोशिश करता है। यहां तक कि बा भी उसे दोबारा शाह हाउस में कैद करने की साजिश रचती हैं। हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होता।
रुपाली गांगुली के अनुपमा में देखने को मिलेगा कि किंजल बिना बताए अनुपमा का नाम मालती देवी के गुरुकूल के लिए दे देगी और वहां दाखिले के लिए उसका नाम भी आ जाएगा। वहीं जब यह बात अनुपमा को पता चलेगी तो उसकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। हालांकि वह मालती देवी के गुरुकूल में कदम रखने से घबराएगी।
तोषू अनुपमा को वापिस शाह हाउस में लाने की सोचेगा, लेकिन किंजल उसकी बोलती बंद कर देगी। किंजल उससे कहेगी कि हमारी वजह से ही मम्मी और अनुज के रिश्ते में दरार आई है और अब दोबारा हम उनके रास्ते में रोड़ा नहीं बन सकते। किंजल की बात से वनराज को अपनी गलतियों का भी एहसास होगा कि कैसे उसने कुछ सालों पहले अनुपमा को अमेरिका जाने से रोकेगा।
अनुपमा मालती देवी के गुरुकूल में जाने की बात से काफी खुश होती है। वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए बेहद एक्साइटेड होगी। यहां तक कि उसकी खुशी कांता के सामने भी जाहिर हो जाती है। वह खुशी-खुशी अपनी मां से बताएगी कि उसका नाम किंजल ने मालती देवी के गुरुकूल के लिए दे दिया था। अगले दिन वह भैरवी के साथ मालती देवी के गुरुकूल पहुंचेगी।
'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। शो में देखने को मिलेगा कि मालती देवी अनुपमा को बताती हैं कि उनका गुरुकूल अमेरिका में है और उसे एडमिशन के लिए तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होगा। मालती देवी अनुपमा से कहेंगी कि वह सभी रिश्तों को भूलकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करे, वरना यहां से चली जाए। दूसरी ओर समर के पास अनुज का मैसेज आएगा कि वह शादी में माया के साथ आएगा।
Leave A Comment