एक्ट्रेस सुहानी सेठी ने 12वीं बोर्ड में मचाया धमाल, दो सब्जेक्ट्स में 99 मार्क्स
मुंबई। सीबीएसई ने शुक्रवार को बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी। इसमें फिल्मों की चाइल्ड एक्ट्रेस सुहानी सेठी ने भी बाजी मारी है। अक्षय कुमार की 'कटपुतली' और भूमि पेडनेकर-तापसी पन्नू की 'सांड की आंख' में नजर आने वाली सुहानी ने 12वीं के नतीजों में अव्वल नंबरों से पास हुई हैं। 12वीं के नतीजों में 87.33 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास है, जो पिछले साल की तुलना में 5.38 प्रतिशत कम है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम में ह्यूमैनिटी (मानविकी) के की स्टूडेंट सुहानी ने मनोविज्ञान और समाजशास्त्र में 99 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि अंग्रेजी में उन्हें 98 और ईकोनॉमिक्स में 97 अंक मिले हैं।
सुहानी की उम्र अभी 17 साल है। एक्टिंग उनका शौक है। सुहानी के पिता संजीव सेठी और उनमी मां वंदना डॉक्टर हैं। सुहानी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम से पहले उन्होंने अपने सारे फिल्म प्रोजेक्ट्स पूरे कर पढ़ाई पर फोकस किया था। वह आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं और साथ ही एक्टिंग की दुनिया में भी नाम कमाना चाहती हैं।
सुहानी सेठी ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' में भी काम किया है। जबकि वह करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में तारा सुतारिया के बचपन का रोल प्ले किया था। सुहानी कई पॉपुलर ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी कर चुकी हैं।
Leave A Comment