संजय दत्त करने जा रहे हैं गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पहली पंजाबी फिल्म
मुंबई. अभिनेता संजय दत्त ने सोमवार को बताया कि वह मशहूर पंजाबी अभिनेता और गायक गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पहली पंजाबी फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं। यह जोड़ी ग्रेवाल की 'शेरां दी कौम पंजाबी' फिल्म में नजर आएगी। अभिनेता ने यह खबर ट्विटर पर साझा की।
दत्त ने ट्वीट किया, ''मुझे गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शेरां दी कौम पंजाबी' की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। #अमरदीपग्रेवाल #ईस्टसनशाइनप्रोडक्शन्स'' इस फिल्म के लेखक और निर्देशक ग्रेवाल ने 'केजीएफ चैप्टर 2' के अभिनेता का स्वागत किया।
पंजाबी फिल्म अभिनेता ने ट्वीट किया, ''संजय दत्त, पाजी को बहुत सारा प्यार। पंजाब में आपका स्वागत है।'' इस फिल्म के निर्माता अमरदीप ग्रेवाल है जो ईस्ट सनसाइन प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही है।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता की ''लियो'' और ''डबल आईस्मार्ट'' फिल्म भी दर्शकों के बीच आने वाली हैं।

.jpeg)
.jpeg)


.jpg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment