हाजी अली दरगाह के जीर्णोद्धार के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने दिया करोडों का दान
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' की रिलीज से पहले मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह पहुंचे।. यहां उन्होंने चादर चढ़ाई और अपनी फिल्म के हिट होने की दुआ मांगी.। इस बीच दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने बताया कि बॉलीवुड के सुपरस्टार ने हाजी अली दरगाह के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 21 लाख रूपये की राशि खर्च करने की जिम्मेदारी ली है.। दरगाह प्रबंधन ट्रस्ट ने इसके लिए अक्षय कुमार का आभार जताया और उनके दिवंगत माता-पिता के लिए दुआ की.। अक्षय कुमार के इस नेक कार्य से मालूम पड़ता है कि वह एक सच्चे मुंबईकर हैं.।
Leave A Comment