प्रभास की फिल्म 'द राजा साहब' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'द राजा साहब' की रिलीज डेट और टीज़र रिलीज की जानकारी सामने आ गई है. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, जबकि फिल्म का टीज़र 16 जून को सुबह 10:52 बजे रिलीज होगा. 'द राजा साहब' का निर्देशन जाने-माने तेलुगू फिल्ममेकर मरुथी ने किया है, जिन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर दर्शकों का दिल जीता है. फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद ने किया है और सह-निर्माता हैं विवेक कुचिबोटला. फिल्म का म्यूजिक मशहूर संगीतकार ठमन एस ने तैयार किया है.
इस पोस्टर में प्रभास एक दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में आग, एक महलनुमा सेटअप और उनके गंभीर एक्सप्रेशन फिल्म के एक्शन और इंटेंस ड्रामा की झलक दे रहे हैं. टीज़र से पहले ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज़ बना हुआ है. फिल्म का निर्माण People Media Factory के बैनर तले हुआ है.
मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म प्रभास के करियर की एक यादगार पेशकश होगी. अब देखना होगा कि 'द राजासाहब' बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है. फिलहाल, फैंस को 16 जून का बेसब्री से इंतज़ार है. इसके अलावा प्रभास संदीपर रेड्डी वांगा की स्पिरिट में भी दिखाई देंगे.
Leave A Comment