59 की उम्र में सलमान खान ने किया तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अपनी फिल्मों से ज्यादा फिटनेस को लकेर चर्चा में रहते हैं. सलमान अब 59 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी वह खूबसूरती और स्टाइल में जवान लड़कों को टक्कर देते हैं. बीते दिनों सलमान खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में एक्टर के बेली फैट और बढ़ते हुए वजन को लेकर काफी ट्रोल किया गया था. वहीं अब एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें सलमान बिल्कुल स्लिम ट्रिम नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में सलमान ने अपने लेटेस्ट लुक से हर किसी को चौंका दिया है.
सलमान खान की इन लेटेस्ट तस्वीरों को 'रेस 3' के एक्टर साजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने राजन सिंह और उनके परिवार को अपने घर पर इनवाइट किया. इस दौरान उनके लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया. इन तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक कलर की टीशर्ट और जीन्स में बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं. फोटो में सलमान का यह क्लीन शेव लुक और स्लिम ट्रिम पर्सनैलिटी लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सलमान खान के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सलमान खान बेहद ही जवान लग रही हैं.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सलमान फिर से शेप में आ गए हैं.' वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर सलमान खान हाल ही में फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे. इस मूवी में भाईजान के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखी थीं. हालांकि सलमान की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.
Leave A Comment