नेपाल में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, छह जवान घायल
काठमांडू । नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत में बुधवार को सेना के जवानों को ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में छह जवान घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल सैन्यकर्मियों को उपचार के लिए बायलपाटा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी नेपाल में सेना के 30 जवानों को चुनाव ड्यूटी के लिए कालीकोट जिले से डोती जिले ले जाया जा रहा था और इसी दौरान सैनफेबगर नगरपालिका क्षेत्र में वाहन का ब्रेक पूरी तरह खराब हो जाने के कारण दुर्घटना हुई।
Leave A Comment