महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का खर्च आया
लंदन।ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में सरकार को अनुमानित 16.2 करोड़ पाउंड (लगभग 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का खर्च आया। वित्त विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महारानी का पिछले साल 19 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था, जो 1965 में पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के अंतिम संस्कार के बाद देश में पहला मामला था। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर, 2022 को निधन हो गया था। महारानी के निधन के बाद 10 दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया था और उनके अंतिम संस्कार में कई देशों के नेताओं और गणमान्य लोगों ने भाग लिया था। संसद में बृहस्पतिवार को वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता थी कि अंतिम संस्कार का आयोजन सुचारू रूप से गरिमा के साथ किया जाए और इस दौरान जनता की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।



.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment