द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी प्रगाढ़ बनाने को लेकर मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के बीच चर्चा
हिरोशिमा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला डा सिल्वा के साथ रविवार को विविधि विषयों पर सार्थक वार्ता की, जिसमें उन्होंने खासकर रक्षा उत्पादन, व्यापार और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी और लूला ने हिरोशिमा में जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन से इतर यह बैठक की। ब्राजील के नेता के तीसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक है। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस वर्ष अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ को याद किया। दोनों नेताओं ने रक्षा उत्पादन, कारोबार, फार्मा, कृषि, डेयरी और पशुपालन, जैव ईंधन एवं स्वच्छ ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के रास्तों पर चर्चा की तथा सामरिक संबंधों की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने अपने देशों के कारोबारियों की उच्च-स्तरीय बैठकें आयोजित करने की जरूरत को भी रेखांकित किया। बयान के अनुसार, दोनों राजनेताओं ने क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने बहुपक्षीय मंचों पर निरंतर सहयोग के महत्व और बहुपक्षीय संस्थानों में सुधार की लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता पर बल दिया। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री इस वर्ष सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत में राष्ट्रपति लूला का स्वागत करने के प्रति आशान्वित हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ उपयोगी और व्यापक वार्ता हुई। भारत और ब्राजील व्यापारिक संबंधों को गहरा करने पर काम करते रहेंगे। हमने कृषि, रक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में विविध तरीकों से सहयोग करने पर भी चर्चा की।'' विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘मित्रता के बंधन को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा से हिरोशिमा में मुलाकात की। भारत और ब्राजील के बीच खासकर रक्षा निर्माण, व्यापार, औषधि, कृषि, डेयरी एवं पशुपालन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गई।'' मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय विकास और विभिन्न मंचों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।



.jpg)


.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment