अमेरिका से हर साल 2.5 करोड़ टन सोयाबीन खरीदने को चीन तैयारः बेसेंट
वाशिंगटन। अमेरिका और चीन के शीर्ष नेताओं के बीच बनी सहमति के तहत चीन हर साल अमेरिका से 2.5 करोड़ टन सोयाबीन खरीदेगा। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बेसेंट ने एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में कहा कि समझौते के पहले चरण में चीन जनवरी तक अमेरिका से 1.2 करोड़ टन सोयाबीन खरीदेगा जबकि शेष मात्रा अगले तीन वर्षों में खरीदी जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारे महान अमेरिकी किसानों को पहले चीन ने राजनीतिक मोहरे की तरह इस्तेमाल किया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह समझौता उनके लिए समृद्धि का मार्ग खोलेगा।” बेसेंट ने कहा कि सोयाबीन खरीद का यह समझौता तीन वर्ष तक लागू रहेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई बैठक के दौरान यह सहमति बनी है। अमेरिका एवं चीन के बीच सोयाबीन व्यापार लंबे समय से द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों का अहम हिस्सा रहा है। लेकिन 2018 के व्यापार युद्ध के दौरान चीन ने अमेरिकी सोयाबीन की खरीद घटा दी। उस समय चीन ने ब्राजील और अर्जेंटीना जैसे देशों से आयात बढ़ा दिया था जिससे अमेरिकी सोयाबीन उत्पादकों को खासा नुकसान उठाना पड़ा।

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpeg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment