दक्षिण-पूर्वी कांगो में खदान पर बना पुल ढहने से कम से कम 32 लोगों की मौत
बुकावु,। दक्षिण-पूर्वी कांगो में एक तांबा और कोबाल्ट खदान में अत्यधिक भीड़ के कारण एक पुल ढह गया जिससे कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रांत के गृह मंत्री रॉय कौम्बा मायोंडे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लुआलाबा प्रांत के मुलोंडो में कलांडो खदान का पुल शनिवार को ढह गया। उन्होंने कहा, ‘‘भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे के कारण खदान में प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद अवैध उत्खननकर्ता खदान में जबरन घुस गए।'' कांगो की कारीगरी और लघु-स्तरीय खनन सहायता एवं मार्गदर्शन सेवा की रविवार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घटनास्थल पर सैनिकों की गोलीबारी से खनिकों में दहशत फैल गई और वे पुल की ओर भागे जिसके परिणामस्वरूप पुल ढह गया तथा वे ‘‘एक-दूसरे के ऊपर गिर गए जिससे कई लोग हताहत हुए।'' मायोंडे ने मृतकों की संख्या कम से कम 32 बताई जबकि रिपोर्ट में कहा गया कि कम से कम 40 लोगों की जान गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि खदान में सैनिकों की उपस्थिति ‘वाइल्डकैट' खनिकों (संचालन को व्यवस्थित करने के लिए गठित एक सहकारी संस्था) और स्थल के कानूनी संचालकों के बीच विवाद का केंद्र रही है।

.jpg)






.jpeg)

Leave A Comment