मां से बात करने के बाद फौजी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...!
ग्वालियर । प्रदेश के ग्वालियर में थलसेना के एक सैनिक ने अपनी मां से मोबाइल फोन पर बात करने के बाद फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मुरार पुलिस थाना के प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि घटना शुक्रवार-शनिवार की रात को मुरार छावनी इलाके में हुई। उन्होंने कहा, ‘‘मुरार छावनी में तैनात फौजी मनीष सिंह (20) ने छावनी में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।'' भार्गव ने बताया कि शनिवार की सुबह जब उसके साथियों को वह बैरक में नहीं मिला तो उसकी तलाश हुई। उसका शव पास के ही एक पेड़ पर लटका मिला और इसके बाद सेना प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
भार्गव ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि आत्महत्या से पहले उसने अपनी मां से मोबाइल फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने फौजी का मोबाइल फोन और दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। मनीष बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी था।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment