युवती से अवैध संबंध के चलते हुई थी मां-बेटे की हत्या..! पुलिस ने किया खुलासा..!
अमेठी। यूपी के अमेठी में सात दिन पूर्व पुलिस की नाक के नीचे मां-बेटे की हुई निर्मम हत्या के मामले में आज खुलासा हो गया है। मृतक युवक का एक युवती से अवैध संबंध था, जिसको लेकर उसे और उसकी मां को मौत की नींद में सुला दिया गया था। पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे अदालत ने जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी रमन ने बताया कि मृतक राजीव का उसकी भांजी से संबंध था। जिसे राजीव आरोपी रमन के घर व अपने घर लेकर आया था। बाद में लड़की के घर वाले आकर लड़की को अपने साथ घर लेकर चले गये। जिस पर राजीव को शक हुआ कि आरोपी रमन ने ही लड़की के घर वालों को बता दिया है। जिसके बाद आरोपी रमन के घर जाकर राजीव ने रमन की पत्नी से मारपीट की थी। आरोपी रमन ने अपने एक साथी के साथ मिलकर राजीव के घर जाकर उससे मारपीट की। बीच बचाव में राजीव की माता सुशीला को भी चोट लगने से मृत्यु हो गई।
सूचना पर थाना गौरीगंज पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रमन को रेलवे स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment