दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, 30 घायल
अलीराजपुर/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर एवं ग्वालियर जिलों में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अलीराजपुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर गुजरात सीमा से सटे चांदपुर में रविवार सुबह एक बस के नदी में गिर जाने से एक बच्चे सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गये। उन्होंने कहा कि यह निजी बस गुजरात के छोटा उदयपुर से अलीराजपुर आ रही थी, तभी वह रास्ते में पुल से मेलखोदरा नदी में जा गिरी। उनके अनुसार इस हादसे में कैलास मैडा (48), उनकी पत्नी मीराबाई (46) एवं एक साल के बच्चे की मौत हो गयी जबकि घायल 28 लोगों को जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में भर्ती कराया गया है। चांदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि घायलों के उचित इलाज के आदेश चिकित्सकों को दिये गये हैं। इसी बीच, घाटीगांव के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि एक अन्य हादसे में ग्वालियर जिले के घाटीगांव इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में रविवार सुबह एक कार के घुसने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गये। उन्होंने कहा कि कार में सवार लोग उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के निवासी थे और मृतकों की पहचान रमेश चंद्र शर्मा (50), उनके पोते आठ वर्षीय सोहम शर्मा और पड़ोसी रोहित गुप्ता (22) के रूप में की गई है। अष्ठाना ने बताया कि कार चालक शिवाजी शर्मा और एक महिला ओमवती शर्मा घायल हुई हैं, जिन्हें ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा किये लोग उज्जैन से आ रहे थे।
Leave A Comment