सरकारी कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से 31 जनवरी तक स्थगित
नयी दिल्ली। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कोविड मामलों में वृद्धि के कारण सरकारी कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की घोषणा की है। डॉक्टर सिंह ने ट्वीट में कहा है कि कर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के हित में यह निर्णय लिया गया है। डीओपीटी ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि बायोमेट्रिक उपस्थिति 31 जनवरी तक निलंबित रहेगी। विभागाध्यक्षों से यह कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि कर्मचारी हर समय मास्क पहनें और कोविड निर्देशित व्यवहार का पालन करें।
Leave A Comment