पहले मकान का दरवाजा खुलवाया और फिर बंधक बनाकर 12 लाख रुपए और जेवरात लूट लिए
आगरा (उप्र)। आगरा के बल्केश्वर क्षेत्र में भगवान नगर कॉलोनी स्थित शिव अपार्टमेंट में सोमवार को धागा फैक्टरी मैनेजर के फ्लैट में दो बदमाशों ने 12 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गए। दोनों बदमाश अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 2 लोगों ने पहले तो मकान का दरवाज़ा खुलवाया फिर बल का प्रयोग कर घरवालों को बंधक बनाकर पैसे लूट कर ले गए। भागते हुए उन्होंने पिस्तौल व छुरी छोड़ दी। प्राथमिक अनुमान है कि घटना को किसी पहचान वाले ने प्लान किया है। जांच के लिए 3 टीम बनाई गई है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया, "जिनके मकान में लूट की घटना हुई है वे एक फैक्ट्री में मैंनेजर सुनील सिंघल हैं। इनके घर पर तकरीबन 12 लाख रुपए नकद थे।
लुटेरों ने मैनेजर की पत्नी रेनू सिंघल और बेटे कृष्णा उर्फ कृष को चाकू और तमंचे से आतंकित कर बंधक बना लिया और पिटाई लगाई। इसके बाद दोनों बदमाशों ने 12 लाख रुपये और जेवरात लूट लिए। भागते बदमाशों को अपार्टमेंट की महिला स्वीटी और कॉलोनी में रहने वाले शैंकी ने पकडऩे का प्रयास किया। इस पर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
Leave A Comment