दिल्ली के एम्स में कोरोनो वायरस संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
नई दिल्ली। शुक्रवार की रात दिल्ली के एम्स से एक अच्छी खबर यह आई, वहां कोरोनो संक्रमण का इलाज करा रही एक महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।
मां और बच्चे को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है और लगातार निगरानी की जा रही है। इस महिला के पति डॉक्टर हैं और एम्स में फिजियोलॉजी विभाग में पदस्थ हैं, जो दो दिन पहले ही वे भी कोरोना के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। कुछ समय बाद उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमण के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद उनका इलाज एम्स में किया जा रहा है। एम्स के मेडिकल सुपरिडेंटेंट डॉ. डी. के. शर्मा ने बताया कि पीडि़त महिला ने सिजेरियन के माध्यम से एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। इसका सारा श्रेय डॉ. नीरजा बाटला को जाता है।
---
Leave A Comment