ताजमहल सहित सभी स्मारकों की टिकट बिक्री खिड़की बंद, अब ऑनलाइन बुकिंग
आगरा। आगरा में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी और ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर पुरातत्व विभाग ने ताजमहल सहित सभी स्मारकों के बाहर स्थित टिकट विक्रय खिड़कियां बंद कर दी हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल सहित सभी स्मारक देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को अब ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। उन्होंने बताया कि ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर आने वाले पर्यटकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए अधीक्षण पुरातत्व विभाग ने यह कदम उठाया है।
Leave A Comment