महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन शुरू , महिलाएं अपना रोजगार शुरू कर सकेंगी
नोएडा(उप्र),। नोएडा प्राधिकरण ने शहर के नौ जगहों पर महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन शुरू किया है। यहां पर महिलाएं अपना रोजगार शुरू कर सकेंगी। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बताया कि नोएडा सेक्ट-2 के डी- ब्लॉक, सेक्टर 37, सेक्टर 44, सेक्टर 62 के फोर्टिस हॉस्पिटल, सेक्टर 57, सेक्टर 76- 77 महागुन मॉडर्न सोसायटी के समीप, सेक्टर 88, सेक्टर 93-ए तथा सेक्टर 125 एमिटी स्कूल के पास आज पिंक वेंडिंग जोन का लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा तथा विधायक पंकज सिंह की मौजूदगी में पिंक वेंडिंग जोन का लोकार्पण हुआ। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत महिला वेंडर्स को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा के विभिन्न स्थानों पर पिंक वेंडिंग जोन की स्थापना की गई है।
Leave A Comment