पिता-पुत्र 22 करोड़ रुपये की आईटीसी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार
मुंबई। केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग ने 22 करोड़ रुपये के जाली इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) घोटाले के आरोप में में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी लौह अवशिष्ट एवं कबाड़ का कारोबार करने वाली फर्मों मैसर्स शाह एंटरप्राइजेज और मैसर्स यूएस एंटरप्राइजेज के मालिक हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीजीएसटी के मुंबई क्षेत्र की आसूचना इकाई से मिली सूचना के आधार पर ठाणे क्षेत्र के अधिकारियों ने इन दोनों आरोपियों को उपनगरीय क्षेत्र कांदिवली से गिरफ्तार किया है। विभाग ने इस गिरफ्तारी की तारीख और उनके नामों का ब्योरा नहीं दिया है। इस बयान के मुताबिक, दोनों ही फर्मों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के फर्जी कागजात तैयार करने के आरोपी हैं। इन पर क्रमश: 11.80 करोड़ रुपये और 10.23 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाने के आरोप लगे हैं।
Leave A Comment