केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों एवं परिवारों को 35 लाख स्वास्थ्य कार्ड दिये गए : मंत्री
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों एवं उनके परिवारों को 35 लाख ‘आयुष्मान' स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किये हैं और अब वे देश में 24 हजार पैनल में शामिल अस्पतालों में कैशलेस माध्यम से उपचार करा सकते हैं । राय ने सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में प्रत्येक बल से कर्मियों को अंतिम 10 कार्ड प्रदान करने के बाद यह बात कही । उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत व्यय की कोई सीमा नहीं होगी । उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड वितरित करना एक बड़ी उपलब्धि है । इसका मकसद इन बलों के कर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करना है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इस योजना के लाभार्थी देश भर में 24 हजार अस्पतालों की श्रृंखला में कैशलेस स्वास्थ्य सेवओं का फायदा उठा सकते हैं । राय ने सीएपीएफ बलों के प्रमुखों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि कर्मी बिना किसी समस्या के इसका उपयोग कर सकें और किसी तरह की शिकायत के मामलों के बारे में गृह मंत्रालय को सूचित किया जाए । उन्होंने सभी लोगों से कोविड-19 के मद्देनजर एहतियात बरतने को भी कहा । गौरतलब है कि पहला आयुष्मान सीएपीएफ कार्ड गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष 23 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदान किया था ।
Leave A Comment