इंजीनियर ने कथित रूप से फांसी लगाई
नोएडा (उप्र) । शहर में फेस-3 थानाक्षेत्र के सेक्टर 122 में ओयो होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मोहम्मद फैजान राशिद तीन जनवरी को करीब 12 बजे सेक्टर 122 स्थित टाउन हॉल ओयो होटल में ठहरने आया था और उसने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। त्रिवेदी ने बताया कि राशिद का एक कथित सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी को दोषी नहीं बताया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह पेशे से इंजीनियर था तथा दिल्ली स्थित एक कंपनी में काम करता था। पुलिस अधिकारी के अनुसार राशिद आम्रपाली सिलीकॉन सिटी सेक्टर 76 कारहने वाला था और उसकी शादी तय हो गई थी।
Leave A Comment